India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: बिहार में महापर्व छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से हो रहा है, और इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बता दें कि, पटना में जन्मे जेपी नड्डा छठ महापर्व में भाग लेने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं और संध्या अर्घ्य के समय मुख्यमंत्री के साथ घाट पर पूजा करेंगे।

Bihar Bypoll 2024: गया में HAM के निकले प्रचार वाहन पर बड़ा हमला! RJD पर साधा निशाना

RJD ने घेरा BJP को

जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा का पटना आगमन आज दोपहर 3 बजे के करीब होगा, जिसके बाद वे नासरीगंज में घाट के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ शाम तक बिहार के मंत्री नितिन नवीन भी उपस्थित रहेंगे। इसी बीच, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को छठ जैसे पर्वों पर ही बिहार की याद आती है, खासकर चुनावी माहौल में। इसके अलावा, RJD के नेताओं का कहना है कि बीजेपी लगातार इस तरह के त्योहारों का इस्तेमाल कर राजनीति करने की कोशिश करती है। बता दें कि, इस बार छठ पर्व के लिए प्रशासन ने विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया है। पटना समेत कई घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

घाटों पर हर संभव सुविधा

व्रतियों के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।कई घरों में भी छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और विशेष रूप से छतों पर पूजा की सजावट की गई है। महापर्व छठ पूजा का यह आयोजन बिहार की संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जिसमें राजनीति से हटकर श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।

Supreme Court: नाबालिग से छेड़छाड़ पर SC का बड़ा फैसला, ‘समझौते पर FIR नहीं कर सकते रद्द’