India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ के पावन अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा घाट पर पहुंचेंगे। 7 नवंबर को दोनों नेता डूबते सूर्य को अर्घ्य देने और 8 नवंबर को उगते सूर्य की पूजा में शामिल होंगे।
दिपावली पर रात में हीं क्यों की जाती है पूजा, क्या इसके पिछे पुराणों से जुड़ी है वजह? जानें रहस्य
पटना पहुंचेंगे जेपी नड्डा
बात दें कि, छठ पर्व बिहार का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें सूर्यदेव और छठी माई की पूजा की जाती है। इसे लेकर पटना में गंगा घाटों पर विशेष सजावट और व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। साथ ही, जेपी नड्डा, जिनका जन्म भी पटना में हुआ था, इस बार छठ के मौके पर अपने जन्मभूमि में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, पटना के घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अर्घ्य दे सकें। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
गंग घाट पर मिलेगी हर सुविधा
इस महापर्व पर गंगा घाट पर जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी, सफाई, और अन्य मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। ऐसे में, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस पर्व में शामिल होना लोगों के लिए खास महत्व रखता है। दोनों नेताओं का एक साथ गंगा घाट पर पहुंचना बिहार की संस्कृति और पारंपरिक आस्था को बढ़ावा देने का प्रतीक है। छठ पूजा के दौरान घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी, और यह आयोजन पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जाएगा।
Rajasthan by election: उपचुनाव को लेकर उथल पुथल शुरू, पांच उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द