India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ की तैयारियां इस साल पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं। बता दें कि, घाटों पर सफाई और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि शाम के अर्घ्य के समय रोशनी की कमी न हो और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
जानकारी के मुताबिक, छठ के अवसर पर घाटों को सुरक्षित रखने के लिए घेरे गए हैं, और हर जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, लाइफ जैकेट्स की भी व्यवस्था की गई है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे और हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। बता दें कि, शनिवार को मंत्री नितिन नवीन ने घाटों पर सुविधाओं को लेकर निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत भीड़ में कोई व्यक्ति बिछड़ जाए तो उसके लिए फोन बूथ भी लगाए जाएंगे। घाटों के किनारे के हिस्सों को समतल बनाने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि श्रद्धालु आसानी से गंगा किनारे पहुंच सकें।
सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। ऐसे में, प्रशासन की ओर से घाटों की निगरानी का काम लगातार चल रहा है, और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। महापर्व छठ के दौरान प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…