India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मोतिहारी जिले के सुगौली प्रखंड स्थित सुगांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान जीविका दीदियों से संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम विशेष रूप से उस जीविका भवन के सामने आयोजित किया गया, जिसे बिहार में पहली बार शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि आज यह संख्या एक करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

जीविका समूह को लेकर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वह नवंबर 2005 में सरकार में आए, तो उन्होंने देखा कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की संख्या कम थी जो स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी थीं। उन्होंने बताया कि सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने कई जगहों पर यह देखा था और तब उन्होंने निर्णय लिया कि बिहार में भी महिलाओं को इस दिशा में प्रेरित किया जाए।

Prashant Kishor: “हमारी सरकार बनने के 1 साल के अंदर…”, बिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा एलान

शुरुआत में जीविका समूह को ऋण लेकर चलाया गया और इसे “जीविका” नाम दिया गया, हालांकि केंद्र ने इसे “आजीविका” नाम से शुरू किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में जीविका दीदियों के माध्यम से काफी कार्य हो चुका है, और अब इसे शहरी इलाकों में भी फैलाया जा रहा है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रों में अब तक 26 हजार महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ा गया है।

महिलाओं के लिए योजनाओं में कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए योजनाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, और अब पुरुषों के लिए भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जीविका दीदियों से यह भी कहा कि यदि उन्हें किसी मदद की आवश्यकता हो, तो राज्य सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है। इस संवाद से पहले, मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन भी किया। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, सुनील कुमार, प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और सचिव अनुपम कुमार भी मौजूद थे।

Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आमेर फोर्ट पहुंचे पर्यटक, लंबा जाम, ट्रैफिल पुलिस मौके पर मौजूद