India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर स्थित घोठवा टोला से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। घने जंगलों और आदिवासी बहुल क्षेत्र सन्तपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, सांसद सुनील कुमार और विधायक रिंकू सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने 139.4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विद्युत सब-ग्रीड की योजना का उद्घाटन किया, जिससे दूर-दराज के नेपाल के तराई इलाकों में बिजली की समस्या का समाधान होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी समूह, हस्तकरघा और लघु कुटीर उद्योग के स्टॉल्स का दौरा किया और ग्रामीण महिलाओं के कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोठवा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई में भी भाग लिया, जिससे सेविकाओं और ICDS विभाग के कर्मचारियों में खुशी का माहौल था। इसके बाद, उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया और थरूहट पार्क में पौधरोपण कर सरकारी योजनाओं का विस्तार से जायजा लिया।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। इस यात्रा ने न सिर्फ स्थानीय विकास की दिशा में एक नया कदम उठाया, बल्कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों के लिए भी कई नयी उम्मीदें पैदा की हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…