India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को अपनी प्रगति यात्रा के तहत चंपारण की धरती पर पहुंचेंगे। उनका दौरा सुगौली प्रखंड के सुगाव पंचायत में होगा, जहां वे जल जीवन हरियाली, नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन, तालाबों और कुओं के जीर्णोद्धार जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और विकास कार्यों के बारे में आम जनता से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सीएम का दौरा सकुशल और प्रभावी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के स्टॉल पर भी जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे। साथ ही, वे जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, जिसमें विशेष रूप से फ्लाईओवर के उद्घाटन पर भी चर्चा होगी।
पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियाँ जोरों पर हैं। वे विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लेने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को समझने का भी प्रयास करेंगे। इस दौरे से जिले में विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है और स्थानीय लोगों को भी उम्मीद है कि इससे उनकी समस्याओं का समाधान होगा। सीएम के इस दौरे को लेकर पूरे जिले में हलचल मची हुई है और लोग इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), BPSC 2024: बिहार में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा को…
India News (इंडिया न्यूज), BJP camp office bulldozed: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…
Zodiac Signs: शादीशुदा जीवन में प्यार और समझदारी का होना बहुत ज़रूरी है। यहां कुछ…
Kharge Attack Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में खड़गे ने अमित शाह पर बोला…