India News (इंडिया न्यूज), Makar Sakranti 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित भोज में भाग लेने पहुंचे। यह भोज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की याद में आयोजित किया गया था, और मुख्यमंत्री को चिराग पासवान ने निमंत्रण भेजा था। हालांकि, भोज में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेता उपस्थित थे, लेकिन चिराग पासवान खुद वहां मौजूद नहीं थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब लोजपा कार्यालय पहुंचे, उस समय पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हालांकि, चिराग पासवान के न होने से माहौल थोड़ा अजीब रहा। नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में कुछ पल बिताए।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बेहद संक्षिप्त था, क्योंकि उन्होंने महज तीन मिनट लोजपा कार्यालय में बिताए और फिर तुरंत निकल गए। इस दौरान उन्होंने भोज में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया और सिर्फ श्रद्धांजलि अर्पित करने तक ही अपने कार्य को सीमित रखा।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर लोजपा में चल रहे राजनीतिक असंतोष और चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच रिश्तों में तनाव को उजागर किया। चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने के बावजूद उनकी गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मौके पर चिराग पासवान के रवैये को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में पानी का संकट अब दरवाजे पर दस्तक…
भारत ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों ने…
खो-खो वर्ल्ड कप ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को भारत में एकत्र किया है। इस मौके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक बवाल…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में मानवता को…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के…