India News Bihar(इंडिया न्यूज),Chirag Paswan Security: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पहले एसएसबी कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहे थे, अब सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी।

रामलीला मैदान में युद्ध करते-करते असलियत में भिड़ गए राम-रावण, दर्शक हुए लोटपोट, वीडियो में दिखी गुत्थम-गुत्था

अब ऐसी रहेगी चिराग की सुरक्षा

आपको बता दें, Z कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षाकर्मी होते हैं. हथियारों के साथ 10 सुरक्षाकर्मी वीआईपी व्यक्ति के घर पर मौजूद रहते हैं। व्यक्ति के साथ 6 कमांडो होते हैं। 3 प्रशिक्षित ड्राइवर हमेशा उसके साथ मौजूद रहते हैं I एस्कॉर्ट के 12 कमांडो 3 शिफ्ट में मौजूद रहते हैं और वॉचर शिफ्ट में भी 2 कमांडो मौजूद रहते हैं।

इस वजह से बढ़ाई गई है चिराग की सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान फ्रांस के डिजॉन शहर में आयोजित 45वें विश्व वाइन एवं वाइन सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने गए हैं। रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने के बाद चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, शनिवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने रामविलास पासवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पार्टी नेताओं ने नीमचक बथानी में मामला दर्ज कराया था।

Israel के इस ताकतवर शख्स की हुई हत्या? जश्न मनाने लगे मुस्लिम देश, नाम जानकर फटी रह गई नेतान्याहू की आंखें