होम / Patna: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पलटू राम कहे जाने पर अमित शाह का किया समर्थन

Patna: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पलटू राम कहे जाने पर अमित शाह का किया समर्थन

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 30, 2023, 10:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), (शक्ति)Patna: दिल्ली से पटना पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने अमित शाह द्वारा नीतीश को पलटू राम कहे जाने का समर्थन किया। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन सभी लोगों को धोखा देने का काम किया है जिनकी मदद से वे आगे बढ़े।

विपक्षी दलों की बैठक पर बोले चिराग 

विपक्षी दलों की बैठक पर चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली बार थोड़ी गंभीरता विपक्षी एकता को लेकर देखने को मिली है। इससे पहले सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए सब साथ आते थे। लगातार बैठकें हो रही हैं लेकिन आने वाला समय ही तय करेगा की इन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है। एकसाथ एक मंच पर आकर चर्चा करना आसान है। राज्यों में जो पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन चुनाव में जाने तक सभी एकजुट रह पाते हैं या नहीं यह बड़ा सवाल है।

यूनिफार्म सिविल कोड पर कही यह बात

वहीं यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर छिड़े विवाद पर चिराग ने अपना और अपनी पार्टी का स्टैंड साफ किया है। चिराग पासवान ने कहा जबतक यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं आता है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। देश के हर राज्य में अलग कायदे कानून और परंपराएं हैं। जब तक लॉ कमीशन यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं लाता है तब तक उसके ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: शिक्षा मंत्री के बड़े भाई रामचंद्र यादव ने थामा भाजपा का दामन, कहा पार्टी का आदेश होगा तो अपना भाई के खिलाफ लडूंगा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.