India News (इंडिया न्यूज)CM Nitish Kumar cartoon: सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा किए गए एक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में बवाल मचा दिया है। NDA के घटक दलों ने सीधे तौर पर राजद के इस पोस्ट पर हमला बोला है। राजद के पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार को कार्टून कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है। नीचे लिखा है ‘बिहार का 20 साल बदहाल, कुर्सी पर ‘झूलेलाल’ एकदम मस्त’। बता दें, हिंदू धर्म में ‘झूलेलाल’ को भगवान का अवतार माना जाता है।
अब NDA के घटक दलों ने साफ तौर पर कहा है कि राजद की मानसिकता हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की हो गई है। नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष में राजद की हताशा और अभद्र भाषा जगजाहिर है। लेकिन विरोध के नशे में अब वह हिंदुओं की आस्था पर घटिया टिप्पणी कर अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि दें।
जेडीयू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस पोस्ट के विरोध में लिखा कि, ‘आरजेडी नेता महाकुंभ को बेकार बताकर, रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करके और नवरात्रि में मांस खाकर हिंदू समाज को अपमानित करने की कोशिश करते रहते हैं। अब उन्होंने भगवान झूलेलाल के बारे में भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके आकाओं को पता होना चाहिए कि ऐसी टिप्पणियां धार्मिक सहिष्णुता के मूल्यों के खिलाफ हैं।
जेडीयू ने आगे कहा, ‘ऐसी टिप्पणियां आईपीसी की धारा 295 ए के तहत दंडनीय अपराध भी हैं। बेहतर होगा कि नफरत की राजनीति छोड़कर सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा करें। भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि दें।’ चिराग पासवान की पार्टी का कहना है कि आस्था के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये जाति, धर्म की राजनीति करने वाले और छोटी मानसिकता वाले लोग हैं। इससे साबित होता है कि भगवान के प्रति इनका क्या नजरिया है?
चिराग पासवान की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट कहते हैं कि अगर उन्हें इन 20 सालों की उपलब्धियां नहीं दिख रही हैं तो मेरा सुझाव है कि उन्हें अपने चश्मे की पावर बदलनी चाहिए। झूलेलाल कौन हैं? क्या उन्हें पता है? ये नवरात्रि में मछली खाने वाले लोग हैं। ये सनातन का मजाक उड़ाने वाले लोग हैं। कभी रामचरितमानस पर टिप्पणी करेंगे। कभी सनातन विरोधी बयान देंगे। ऐसी मानसिकता वाले लोगों को पूरे भारत की जनता माफ नहीं करेगी।
इस पर भाजपा प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, ‘आरजेडी यही राजनीति करती है। हिंदू देवी-देवताओं को खूब गाली देती है। ताकि कम पढ़े-लिखे मुसलमान खुश हो जाएं और आरजेडी को वोट दें। बहुत पढ़े-लिखे मुसलमान इन सब चीजों से खुश नहीं हैं। झूलेलाल कौन हैं? क्या उन्हें पता है? वे वरुण देवता के अवतार हैं, वे जल के देवता हैं लेकिन आरजेडी वाले हिंदू देवी-देवताओं को गाली देंगे। आश्चर्य की बात है कि जिन भगवान कृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए सारथी बनना स्वीकार किया, उन्हीं के वंशज हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द सुन रहे हैं और दूसरों को भी सुना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं यादव बंधुओं से अपील करना चाहता हूं कि क्या हिंदू धर्म की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी नहीं है? अगर देवी-देवताओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, तो क्या मेरे देवी-देवताओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है? आपके देवी-देवताओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है? ये दुर्व्यवहार करने वाले कौन हैं? वे आपके पीछे खड़े होकर आपके ही देवी-देवताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। आपको इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। फिर देखिए धर्म की रक्षा कैसे होती है। याद रखिए, आप कृष्ण के वंशज हैं।’