India News Bihar(इंडिया न्यूज)CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने तथा पुनौरा धाम तक सड़क और रेल संपर्क स्थापित करने का अनुरोध किया। पुनौरा धाम सीतामढ़ी जिले में स्थित सीता माता की जन्मस्थली है। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का अनुरोध किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश देने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि इस मार्ग के निर्माण से श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के दर्शन भी कर सकेंगे। पत्र के अनुसार भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी अत्यधिक धार्मिक महत्व है। बिहार सरकार ने यहां 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर पुनौरा धाम के अंतर्गत माता सीता के मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह संतोष की बात है कि भारत सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण के लिए काम कर रही है। इस मार्ग के निर्माण से श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम भी जा सकेंगे। नीतीश ने इस मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि हाल के दिनों में भारत सरकार ने रेलवे संपर्क को लेकर कई जन कल्याणकारी कार्य किए हैं, जिनमें वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है।
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के…
Deep Secrets Of Mens: पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…
किसी तरह जान बचाकर Russia आने के बाद Bashar al-Assad की मुसीबतें कम नहीं हुई…