India News Bihar(इंडिया न्यूज)CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने तथा पुनौरा धाम तक सड़क और रेल संपर्क स्थापित करने का अनुरोध किया। पुनौरा धाम सीतामढ़ी जिले में स्थित सीता माता की जन्मस्थली है। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का अनुरोध किया।

Bihar Flood: पटना के कई श्मशान घाट बाढ़ में डूबे, अंतिम संस्कार में हो रही भारी परेशानी

अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध

उन्होंने प्रधानमंत्री से अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश देने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि इस मार्ग के निर्माण से श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के दर्शन भी कर सकेंगे। पत्र के अनुसार भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी अत्यधिक धार्मिक महत्व है। बिहार सरकार ने यहां 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर पुनौरा धाम के अंतर्गत माता सीता के मंदिर परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है।

सीएम नीतीश ने वजह भी गिनाई

मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह संतोष की बात है कि भारत सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण के लिए काम कर रही है। इस मार्ग के निर्माण से श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम भी जा सकेंगे। नीतीश ने इस मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि हाल के दिनों में भारत सरकार ने रेलवे संपर्क को लेकर कई जन कल्याणकारी कार्य किए हैं, जिनमें वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है।

Moisturizer and Lotion: चेहरे पर लोशन लगाना चाहिए या मॉइस्चराइज़र, जानें दोनों में क्या है अंतर