India News (इंडिया न्यूज),Pragati Yatra: CM नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर नवादा पहुंचे हैं। उन्होंने नवादावासियों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं सौगत दी। इसके लिए पहले ही 112 शिलापट्ट स्थापित किए गए थे। और, 70 स्थलों का निरीक्षण किया गया था। रजौली के करिगांव में CM नीतीश कुमार ने सरकारी विभाग और जीविका दीदियों के काम से जुड़े स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद CM नीतीश कुमार ने बताया कि नवादा जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे।

तेजी से काम होगा

CM नीतीश कुमार ने बताया कि जैसा हमने पहले बता दिया है कि “नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इसके जमीन चिहिन्त करने हेतु शीघ्र ही पटना से टीम भेजी जायेगी। वहीं इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।

188 योजनाओं की घोषणाएं कीं

CM   नीतीश कुमार ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गई हैं, उन सबको कैबिनेट से पास कराया जा रहा है। उत्तर बिहार के जिलों में प्रगति यात्रा के क्रम में 20 हजार करोड़ रुपये की टोटल 188 योजनाओं की घोषणाएं कीं, जिनमें मंत्रिपरिषद् द्वारा कल 121 योजनाओं की स्वीकृति दी गई तथा विभाग के स्तर पर 67 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर प्रकार से बिहार की तरक्की हो। साल 2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में विकास का जो काम किया है, उसे याद रखियेगा।