India News (इंडिया न्यूज), Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वैशाली जिले के नगवां गांव में अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा के तहत, मुख्यमंत्री जलजीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का सौंदर्यीकरण लोकार्पित करेंगे। वे कुल मिलाकर 125 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। इसके अलावा, वे लोगों से मिलकर फीडबैक भी लेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मनरेगा भवन, डब्लूपीयू भवन का उद्घाटन और विवो बिल्डिंग तथा पीएसस का शिलान्यास किया जाएगा। वे जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। यात्रा के दौरान सीएम नगवां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जीविका और 12 अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद, वे गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के आवास के पास जलकुंभी प्रोसेसिंग और मछली पालन स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और पुलिस तैनात की गई है। यातायात को सुचारू रखने के लिए कुछ मार्गों पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
सीएम की यात्रा के दौरान मौसम के अनुसार हेलीकॉप्टर से यात्रा का विकल्प भी मौजूद है। सुरक्षा के मद्देनजर एसडीओ और अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर निगरानी रखेंगे।
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…
Jhansi Postmortem House Viral Video: झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों…
Irani Girl Airport Viral Video: तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी लड़की का मौलवी से झगड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: गया शहर के ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर (ओटीए) के पास…
India News (इंडिया न्यूज़)Yogi adityanath Amit Shah Meeting: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह…