India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार चुनाव से पहले अब प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। वहीँ बिहार की बाकी पार्टियों की नजर इस समय नीतीश कुमार की हर एक चाल पर टिकी हुई हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीएम नीतीश कुमार शनिवार यानी 24 मई 2025 को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। वहीँ सीएम नीतीश का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक हैं। वहीँ कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के कयास भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि क्या पीएम मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है? क्या नीतीश कुमार पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे?
Nitish Kumar
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाले हैं। इसके लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 23 मई को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी दोपहर 2 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कहा जा रहा है कि, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बड़ी बैठक है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। 25 मई को होने वाली इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्रियों से केंद्र सरकार की योजनाओं और कामों पर उनकी राय मांगी जाएगी।