India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन में शामिल दल के नेताओं की नाराजगी की खबरें आए दिन सामने आती है और अब इंडिया गठबंधन में रुठने मनाने का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन के बदले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर ज्यादा है।

नीतीश कुमार के इस बयान के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी थी कि नीतीश कुमार नाराज हैं। इसके बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है, इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है।

नीतीश के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल में कांगेस

नीतीश कुमार के बयान के बाद इंडिया अलायंस में खलबली मच गई और कांग्रेस नेता खड़गे और आरजेडी के मुखिया लालू यादव डैमेज कंट्रोल में जुट गए। इसी कड़ी में शुक्रवार को देर शाम आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की।

सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की।

नीतीश कुमार ने जताई थी नाराजगी

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित CPI की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में कांग्रेस के रवैये को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता है, जबकि हम सभी एकजुट होकर कांग्रेस को ही आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं, लेकिन वे आगामी राज्यों की चुनाव में ही व्यस्त हैं और गठबंधन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-