India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: दुनियाभर में मुसलमान रामजानों का महीना मना रहे हैं। ऐसे में देश में भी रामज़ानों के बाद लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सौगात-ए-मोदी’ किट का वितरण किया जा रहा है। आपको बता दें ये किट बिहार में गरीबों के बीच बांटी जा रही है। इस किट के बारे में जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की और कांग्रेस की सारी पोल खोलकर रख दी। आइए जानते हैं प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्या कहा?
- कांग्रेस पर लगाए आरोप
- ‘घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं’
कांग्रेस पर लगाए आरोप
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि पूरा देश एक परिवार है। इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस ने 70-75 सालों तक मुसलमानों को डराकर रखा, इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुसलामानों को ये कहकर डराया गया है कि अगर वो बीजेपी के नजदीक जाएंगे तो उनके लिए कोई अच्छा नहीं होगा। वहीँ इस दौरान बीजेपी ने मुसलामानों प् फोकस बनाए रखने के ले इस पहल की शुरुआत की। वहीँ इस पहल की पूरे हि देश में चर्चा है।
‘घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं’
इस दौरान डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘सौगात-ए-मोदी’ इस बात को साबित करता है कि प्रधानमंत्री का मंत्र सबका साथ, सबका विकास है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए, यही प्रधानमंत्री का संदेश है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि घुसपैठियों, आतंकियों और उग्रवादियों के लिए अब समय बदलने वाला है।