India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के सरैयागंज टावर पर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि यह प्रदर्शन अमेरिका में अदाणी समूह के खिलाफ उठे सवालों को लेकर था, जिसमें धोखाधड़ी, घूसखोरी और रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया कि वे अदाणी समूह के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर अदाणी के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। इससे इंडिया की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

जवाब जनता को चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि अदाणी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंटरी कमिटी) का गठन कर इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे को उठाया था, लेकिन उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की । अब जब अमेरिका में अदाणी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो मोदी सरकार क्यों चुप है जवाब जनता को चाहिए।

राजनीति चमकाए रखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रदर्शन में सकरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की स्थिरता अदाणी के नाम पर ही निर्भर है। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने बताया कि जब तक PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अदाणी के साथ खड़े रहेंगे, तब तक यह सरकार अपनी सत्ता सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने यह भी बड़ा आरोप लगाया कि मोदी और शाह अपनी सत्ता को मजबूत बनाए रखने के लिए धर्म और जाति के बीच नफरत फैला रहे हैं, जिससे जनता को आपस में बांटकर अपनी राजनीति चमकाए रखें।

Bhopal: तिमाही परीक्षा के खराब रिजल्ट ने विभाग की बढ़ाई चिंता, दसवीं का सबसे खराब रहा रिजल्ट, 9 दिसंबर से शुरू होगी छमाही परीक्षा