India News (इंडिया न्यूज), Congress State President: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार और संघ परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। डॉ. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और RSS देश के संविधान को नकारते हुए उसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

डॉ. अखिलेश ने लगाए आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोनों संगठन नफरत और भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने संविधान की अहमियत को बताते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान की संरचना करते हुए कहा था कि यह संविधान कितना अच्छा होगा, यह इसको अपनाने वालों पर निर्भर करेगा। लेकिन आज बीजेपी और RSS इसे बदलने की बात करते हैं।

Robbery Crime: नवादा में बदमाशों की बड़ी लूट, लाखों रुपये चुराए, व्यवसायी पर चलाये कई राउंड गोली

महंगाई को लेकर भी डॉ. अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई ने जनता की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। उन्होंने विशेष रूप से खाद्य पदार्थों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों ने किसानों और खेत मजदूरों की स्थिति और भी खराब कर दी है, जिससे ग्रामीण इलाके और ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील

इस अवसर पर डॉ. अखिलेश ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस निरंकुश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो जनता के हितों की रक्षा कर सकती है। कार्यक्रम में कई प्रमुख कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस संदेश को आगे बढ़ाया।

Indian Railway News: मोतिहारी से मुजफ्फरपुर सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! कई ट्रेनें हुई रद्द, जानें पूरी जानकारी