India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह पैदल मार्च शहर स्थित शहीद द्वार से शुरू होकर जिला समाहरणालय तक गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने बताया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि संसद भवन में अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी बाबा साहब का अपमान करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अनीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे तत्काल अमित शाह को उनके पद से बर्खास्त करें।

Maternity Leave: बिहार के इस जिले में होते है पुरुष प्रेगनेंट? आखिर कैसे मिली BPSC शिक्षक को मेटर्निटी लीव, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ हमेशा से डॉ. अंबेडकर और उनके आदर्शों का अपमान करते आए हैं। यह उनकी नफरत की राजनीति का हिस्सा है, और कांग्रेस पार्टी इस तरह के कृत्यों को लेकर चुप नहीं बैठेगी। अनीश ने यह भी कहा कि पूरे देश में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।

कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस प्रकार की टिप्पणियां भारतीय समाज के सबसे बड़े स्तंभ, डॉ. भीमराव अंबेडकर, के प्रति नफरत और अपमान का प्रतीक हैं, और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

Rajasthan Borewell Rescue: पिता की लापरवाही से बोरवेल में गिरी बेटी, 24 घंटे से जिदंगी की जंग लड़ रही मासूम