India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे दरभंगा में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, इसी दिन राज्य में चार सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर राजनीतिक हमला बोला है। चुनाव से पहले बिहार में कई बयानबाजी जारी है। पिछले कुछ दिनों से माहौल गर्माया हुआ है। ऐसे में, पीएम मोदी के आगमन पर कांग्रेस की तरफ से 13 तारीख को लेकर हमला बोलै गया है।
Sitamarhi Murder: आपसी रंजिशों में उलझकर सनकी पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, जानें मामला
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उद्घाटन के बहाने चुनाव प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा कर कहा, “प्रधानमंत्री जब चाहें बिहार आ सकते हैं, लेकिन झूठ का सहारा तो न लें। दरभंगा AIIMS पहले से चल रहा है, जो आपके अनुसार ही कहा गया था, तो फिर नए सिरे से उद्घाटन का क्या विषय है? अस्पताल का काम हो जाने के बाद किस उद्घाटन की बात हो रही है?” आगे, राजेश राठौड़ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा उपचुनाव के मद्देनज़र है और इसका असली उद्देश्य चुनाव प्रचार करना है।
इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वे हर बार चुनावी मौसम में ही इस तरह के उद्घाटन कार्यक्रम रखते हैं, ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके। साथ ही, बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस बार कांग्रेस, राजद, और अन्य विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के इस बयान के बाद 13 नवंबर को होने वाले इस दौरे पर काफी चर्चाएं हो रही हैं, जिससे आगामी उपचुनाव में इसका प्रभाव दिख सकता है।
दिल्ली मेट्रो का महिलाओं को खास तोहफा, 10 रुपये में मिलेगी बाइक टैक्सी की सुविधा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.