India News (इंडिया न्यूज), Chhapra News: आज सुबह छपरा-गौतम स्थान खंड के अप लाइन पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे एक की-मैन के द्वारा रेलवे ट्रैक में दरार देखी गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद, कर्मचारी ने रेलवे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तत्काल बैनर फ्लैग लगाकर संबंधित सुपरवाइजर को फौरन सूचित किया। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित की।

बिहार वासियों के लिए बड़ी सौगात! अब SDO और DSP बनना बेहद आसान, जानें यहां

जानिए डिटेल में

इस खबर के मिलते ही मौके की गंभीरता बढ़ गई। कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस (13121) को सुरक्षित ट्रैक से गुजरने की अनुमति दी गई। बताया गया कि, ट्रेन को 09:08 बजे पास कराया गया और फिर यह 09:12 बजे गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंचकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। रेलवे कर्मचारियों चौकसी और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। देखा जाए तो, ठंड के मौसम में ट्रैक के टूटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। दूसरी तरफ, अधिकारी इसका भी पता लगा रही कि कहीं ये किसी की साजिश तो नहीं थी।

पटरियों की जांच की गई

इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे सुरक्षा प्रणाली की तत्परता को साबित किया और फौरन पटरियों को जांचने का आदेश दिया। वैसे, अगर की-मैन समय रहते दरार को नहीं देख पाते, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे अधिकारी भी इस घटना के बाद से अलर्ट हैं और ठंड के दौरान ट्रैक की नियमित निगरानी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

पूर्व CM अरविंद केजरीवाल का दावा, बोले- ‘स्कूल के बच्चे IIT, JEE और NEET की परीक्षाएं पास कर…’