India News (इंडिया न्यूज), Kartik Purnima: बिहार के गया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा है। बता दें, हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से फल्गु नदी में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और फिर भगवान विष्णु के दर्शन व तुलसी चढ़ाने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं।
बक्सर में गंगा घाट पर जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, तीन पादरी पुलिस रिमांड पर
जानकारी के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वालंटियर्स और पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना को टाला जा सके। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में एक प्रवेश द्वार से अंदर आने और दूसरे द्वार से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है। इस पावन अवसर पर, श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मगध क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन और तुलसी चढ़ाने के लिए आते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, इस दिन भगवान विष्णु का दर्शन करने से पूरे कार्तिक माह के पुण्य का लाभ प्राप्त होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बताया जा रहा है कि, मंदिर में दिनभर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिनका समापन रात 12 बजे होगा। शाम के समय फल्गु नदी में महाआरती और महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बाहर से आए कलाकार भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार की मंत्री रेणु…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने और योजनाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: सनातन की शक्ति है महाकुम्भ का श्रृंगार कहे जाने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन का जीवंत दृश्य पूरी दुनिया…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ का दिव्य, भव्य आयोजन शुरू हो चुका…