India News (इंडिया न्यूज), Cyber Crime: नवादा जिले में साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सस्ते लोन का लालच देकर लोगों को ठगने के काम में लिप्त थे। बता दें कि, यह गिरोह ऑनलाइन ठगी करता था, जिसमें वह फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने उनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं, जो फर्जी तरीके से बनाए गए थे।
इस मामले में नवादा पुलिस को यह सफलता साइबर टीम के द्वारा की गई गहन जांच के बाद मिली। पुलिस की प्राथमिक जांच से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि इस गिरोह का संबंध बंगाल से हो सकता है। ऐसे में, आरोपियों ने फर्जी नामों का इस्तेमाल करके लोगों को सस्ते लोन का लालच दिया और उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ़्तार करने के लिए एक गहरी गेराबंदी (कैश और फोन कॉल्स) की और 16 आरोपियों को दबोच लिया।
एसपी और साइबर थाने की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी और भी जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि गिरोह के और सदस्य हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को नवादा पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
Mathura Refinery Blast: मथुरा के रिफाइनरी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…