India News Bihar (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: कुछ दिनों पहले साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का एक अनोखा मामला सामने आया था जहां डॉक्टर से करोड़ों रुपये की चोरी की गई थी। अब ये इकलौता ऐसा मामला नहीं जहा ठगी की गई।
गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गया। बलिवन सागर गांव के निवासी राजन भाटिया ने ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में आकर 12 लाख रुपये गंवा दिए। यह घटना तब सामने आई जब युवक ने शिकायत दर्ज कराई।
घटना की शुरुआत तब हुई जब राजन को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और पल्लवी नाम की महिला साइबर अपराधी ने उसे ऑनलाइन काम करके बिना किसी लागत के पैसे कमाने का लालच दिया। उसने राजन को एक वीडियो बनाने के लिए कहा और 1080 रुपये उसके खाते में भेजने के लिए कहा। राजन ने सोचा कि यह एक लाभकारी मौका है और पैसे भेज दिए।
इस प्रकार के लालच में फंसने के बाद, महिला साइबर अपराधी ने राजन को अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन दिया और उसे लगातार पैसे जमा करने के लिए कहा। धीरे-धीरे, राजन ने कई किस्तों में कुल 12 लाख रुपये लगा दिए। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगों (Cyber Fraud) के जाल में फंस चुका है और यह सब एक धोखाधड़ी थी।
राजन ने साइबर हेल्पलाइन-1930 पर शिकायत दर्ज की और पुलिस को पूरी जानकारी दी। साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक साइबर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह घटना एक बार फिर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है और लोगों को सावधान रहने की जरूरत को रेखांकित करती है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…