India News Bihar (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: कुछ दिनों पहले साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का एक अनोखा मामला सामने आया था जहां डॉक्टर से करोड़ों रुपये की चोरी की गई थी। अब ये इकलौता ऐसा मामला नहीं जहा ठगी की गई।

गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गया। बलिवन सागर गांव के निवासी राजन भाटिया ने ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में आकर 12 लाख रुपये गंवा दिए। यह घटना तब सामने आई जब युवक ने शिकायत दर्ज कराई।

यह है पूरा मामला

घटना की शुरुआत तब हुई जब राजन को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और पल्लवी नाम की महिला साइबर अपराधी ने उसे ऑनलाइन काम करके बिना किसी लागत के पैसे कमाने का लालच दिया। उसने राजन को एक वीडियो बनाने के लिए कहा और 1080 रुपये उसके खाते में भेजने के लिए कहा। राजन ने सोचा कि यह एक लाभकारी मौका है और पैसे भेज दिए।

ये भी पढ़ें: Amit Shah CG Visit: तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, इन अहम बिंदुओ पर करेंगे चर्चा

इस प्रकार के लालच में फंसने के बाद, महिला साइबर अपराधी ने राजन को अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन दिया और उसे लगातार पैसे जमा करने के लिए कहा। धीरे-धीरे, राजन ने कई किस्तों में कुल 12 लाख रुपये लगा दिए। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगों (Cyber Fraud) के जाल में फंस चुका है और यह सब एक धोखाधड़ी थी।

साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज की शिकायत

राजन ने साइबर हेल्पलाइन-1930 पर शिकायत दर्ज की और पुलिस को पूरी जानकारी दी। साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक साइबर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह घटना एक बार फिर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है और लोगों को सावधान रहने की जरूरत को रेखांकित करती है।

ये भी पढ़ें: Auto-Taxi Strike: ऑटो-टैक्सी हड़ताल आज भी जारी, चालकों के साथ हो रही बदसलूकी