India News Bihar (इंडिया न्यूज), Darbhanga News: दरभंगा में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी दारोगा बुलेट बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस अब मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रही है। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अमर यादव अपने स्टाफ के साथ कहीं जा रहे थे और ट्रैफिक में फंस गए थे। बता दें कि तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और खुद को दारोगा बताकर उनकी बुलेट की चाबी ले ली।
Read More: MP News: टेंट हाउस पर किया पथराव, व्यक्ति को लाठियों से पीटा
पीड़ित अमर यादव के अनुसार, आरोपी ने उन्हें अपने वाहन के दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन दस्तावेज़ पूरे नहीं थे। इस पर अमर यादव ने कहा कि वह दस्तावेज़ लाकर दिखा देंगे। इतने में वह व्यक्ति बुलेट लेकर फरार हो गया। आरोपी ने अमर यादव को भरोसा दिलाया कि वह 112 की गाड़ी पर है और उनसे कहा कि वह सीधा थाने आ जाएं। जब तक अमर यादव को कुछ समझ आता, तब तक आरोपी बुलेट लेकर वहां से गायब हो चुका था। जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसडीपीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके। एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में है। दूसरी तरफ, इस घटना के बाद लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि वे किसी भी फर्जी पुलिसकर्मी या अधिकारी से धोखाधड़ी का शिकार न हों। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिला रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…