इंडिया न्यूज़: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  द्वारा कथित तौर पर ‘गुजरातियों’ को लेकर की गई एक टिप्पणी पर बुधवार को यहां की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई है। तेजस्वी ने कहा था कि ‘‘मौजूदा समय में केवल गुजराती ठग हो सकते हैं”।

  • 21 मार्च को दिए गए बयान के आधार पर दर्ज कराई है शिकायत
  • सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की गयी है

धारा-499 और 500 के तहत दर्ज कराई शिकायत

अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डी.जे. परमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता (63) ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की है-वकील पी.आर.पटेल

मेहता के वकील पी.आर.पटेल ने कहा, “हमने सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की है और यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एक मई को इसे सत्यापित करेगी।” मेहता ने यह शिकायत 21 मार्च को 33 वर्षीय यादव द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज कराई है।

तेजस्वी यादव ने कही थी यह बात

तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर कहा था, “मौजूदा स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी (अपराध) को माफ कर दिया जाएगा। अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग जाएंगे तो कौन जिम्मेदार होगा?”

पूरे गुजराती समुदाय को  कहा गया है ‘ठग’

शिकायत में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष दिए गए बयान में पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग’ कहा गया है, जो सभी गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि करता है और उन्हें अपमानित करता है।