India News (इंडिया न्यूज), Union Budget 2025: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि न उनके माता-पिता को बिहार के विकास से कोई मतलब था, न उन्हें है। यह बयान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट के संदर्भ में आया, जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई थीं।
Bihar News: खा सकेंगे ताजी सब्जियां! अब बिहार में खुलेंगे तरकारी आउटलेट, ताजगी की होगी गारंटी
ललन सिंह ने किया पलटवार
आरजेडी द्वारा बजट की घोषणाओं को पुरानी पैकेजिंग बताकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही थी। इस पर ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मखाना बोर्ड के गठन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में क्या समझ में आएगा। उन्होंने बताया कि मखाना उत्तर बिहार का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसे दुनिया भर में मार्केटिंग किया जा रहा है, और इसके निर्यात को बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया है।
सिंह ने इसके अलावा पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, IIT के विस्तार और फूड प्रोसेसिंग संस्थान की योजना का भी उल्लेख किया और पूछा कि क्या ये सब पुरानी पैकेजिंग है। उनका कहना था कि तेजस्वी यादव को इन योजनाओं का महत्व समझ में नहीं आता, क्योंकि उनके माता-पिता और वे खुद बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं रखते।
बजट पर और भी कई लोगों की आई प्रतिक्रिया
इसी दौरान, केंद्रीय मंत्री और HAM के नेता जीतन राम मांझी ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 2047 तक बिहार और देश के विकास का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मखाना बोर्ड, IIT सुधार, कोसी प्रोजेक्ट सुधार और आयकर में छूट की बात की, जिसे उन्होंने बिहार के लिए लाभकारी बताया।