India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Dilip Jaiswal: ममता बनर्जी के ‘बिहार जला देंगे’ बयान ने बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए इस बयान से पूरे बिहार में हलचल मच गई है। इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे पागलपन करार दिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरासर पागलपन कर रही हैं और उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

Read More: Bihar Weather: बारिश के आसार नहीं! कुछ दिन और जारी रहेगी उमस, जानें मौसम का हाल

क्या कहा था ममता बनर्जी ने?

बता दें कि ममता बनर्जी ने बयान में कहा था कि अगर बंगाल में कुछ गलत हुआ, तो पड़ोसी राज्य बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। उनके इस बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है। दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी को इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा बयान देने की हिम्मत न करें।

छिड़ी बयानबाजी

इस बयान के बाद बिहार के कई नेताओं ने भी ममता बनर्जी की आलोचना की है और इसे निंदनीय बताया है। जानकारी के मुताबिक जायसवाल ने कहा कि अगर इस तरह का बयान ममता बनर्जी की जगह कोई और नेता देता, तो भी उसकी निंदा की जाती। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है, जिससे बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में इस बयान के बाद चर्चाओं का दौर जारी है और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है।

Read More: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर आज होगी सुनवाई, तहखाने में एंट्री रोकने पर होगी बहस