India News (इंडिया न्यूज),Ravi Kishan Bhojpuri in Lok Sabha: बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की याद दिला दी। जिस तरह लालू भोजपुरी अंदाज में महफिल लूटते थे, उसी तरह रवि किशन ने भी भोजपुरी अंदाज में बोलकर सभी सांसदों को चौंका दिया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद रवि किशन ने कहा, ‘भैया, एतना उपलब्धि है, थोड़ा टाइम लगी।’ रवि किशन के इस अंदाज पर स्पीकर ने भी मजेदार जवाब दिया।
वैसे तो रवि किशन अपने बोलने के खास अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन बुधवार को उन्होंने लोकसभा में सबको चौंका दिया। बुधवार को लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान जब पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन से अपना भाषण जल्दी खत्म करने को कहा तो रवि किशन ने कहा, ‘भैया इतनी उपलब्धि है, थोड़ा समय त लागी’ रवि किशन आगे कहते हैं, ‘हमने इतना काम किया है कि इतने कम समय में उसे कैसे गिनाएंगे। इसके लिए हमें दो से तीन घंटे का टाइम त लागी।
रवि किशन आगे कहते हैं,’दू तीन घंटा द भैया हमके, इतना काम सरकार कइले ह तो बोली के पड़ी। संसद के शीतकालीन सत्र में गोरखपुर से सांसद रवि किशन अपनी सरकार के कामों पर बात कर रहे थे। सांसद की यह बात सुनकर स्पीकर जगदंबिका पाल ने भी हंसते हुए कहा,’गागर में सागर भरि दिहल।’
रवि किशन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर यह वीडियो चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस और यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग उनकी तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से करने लगे हैं। क्योंकि लालू यादव भी इसी तरह के हास्य और भोजपुरी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के हसनपुरा ए महरो मोहल्ले से एक…
Benefits Of Cold Showers: ठंडा पानी पीना सेहत के लिए जितना हानिकारक बताया जताया है…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: पिछले दस दिनों से सीकर जिले के फतेहपुर…
India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को 22,460 करोड़ रुपये…
Death of S.A. Basha: एस ए बाशा की मौत के बाद, उनके अंतिम संस्कार में…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला…