India News (इंडिया न्यूज) Bihar politics: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) को डबल झटका लगा है। ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे और जेडीयू नेता भागीरथ मांझी के साथ जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा बिहार के कई बड़े चेहरे भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व प्रवक्ता निशांत आनंद, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता निगहत अब्बास, भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व महानिदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, लेखक और पत्रकार फ्रैंक हुजूर और अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज प्रजापति शामिल हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय में फर्जी डिप्टी SP बनकर पहुंचा युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में

अली अनवर, जगदीश प्रसाद भी कांग्रेस में शामिल हुए

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा कि मैं खड़गे और राहुल गांधी के विचारों से पहले से ही प्रभावित था। जब संविधान रक्षा सम्मेलन का सिलसिला शुरू हुआ तो मुझे आमंत्रित किया गया, जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर कई जगहों पर इस सम्मेलन का आयोजन किया।

बिहार में राहुल गांधी के विचारों से दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों में उत्साह का संचार हुआ है। हम सभी कांग्रेस पार्टी के विचारों से सहमत हैं और मिलकर आगे बढ़ेंगे। आपको बता दें कि अली अनवर अंसारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वे अप्रैल 2006 से दिसंबर 2017 तक उच्च सदन (राज्यसभा) के सदस्य भी रहे।

निगहत अब्बास ने भाजपा पर हमला बोला

कांग्रेस में शामिल होने के बाद निगहत अब्बास ने भाजपा पर हमला बोला और उस पर कुछ समुदायों के लोगों को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की डर और कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है। आज सड़क पर चलने वाला हर मुसलमान डरा हुआ है। इसीलिए मैंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है। मुझे प्रसन्नता है कि यहां भारतीय जनता पार्टी की तरह टीवी डिबेट में जाने से पहले उन्हें यह नहीं बताया जाएगा कि मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी करके कैसे वायरल होना है।

Sri lankan navy ने भारतीय मछुआरों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 5 बुरी तरह घायल, विदेश मंत्रायल ने उठाया बड़ा कदम