India News Bihar( इंडिया न्यूज), Drowning Deaths: बिहार में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं रविवार रात से लेकर सोमवार शाम के बीच 9 जिलों में हुईं। सबसे दर्दनाक घटना गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित बखरी गांव में हुई, जहां गंडक नदी में चार किशोर डूब गए।
इन जिलों में हुआ हादसा
ये किशोर अपनी दादी के श्राद्धकर्म के मुंडन के बाद स्नान करने गए थे। लापता किशोरों में निखिल कुमार (16 वर्ष), सुजीत कुमार (16 वर्ष), सुमित कुमार (14 वर्ष) और संजीव कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं। देर शाम तक इनका कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार में गहरा संकट बना हुआ है। मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में भी एक दुखद घटना हुई। बछराजा नदी में दो किशोरियां, काजल कुमारी (14 वर्ष) और रूबी (12 वर्ष), डूब गईं।
Kedarnath: केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! शुरू हुई ये सेवा
गंगा स्नान के दौरान हुई मौत
काजल और रूबी शम्भू मुखिया और सैनी मुखिया की पुत्रियां थीं। उनके परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग उनकी खोज में लगे हुए हैं। बेगूसराय जिले में भी एक सेना का जवान, सौरभ उर्फ सोनू कुमार (27 वर्ष), गंगा नदी में डूब गया। सोनू कुमार हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे और रक्षाबंधन के मौके पर स्नान करने के लिए गंगा नदी गए थे।
उनकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, लेकिन अब तक उनका शव बरामद नहीं हो पाया है। ये घटनाएं बिहार में समग्र सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती हैं, खासकर मौसमी आपदाओं और जलस्रोतों के आस-पास सुरक्षा प्रबंधों को लेकर।
Rajasthan Weather: राजस्थान में आज बारिश से मचेगी तबाही, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट