India News (इंडिया न्यूज),Bihar: सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह के खिलाफ खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना में संगीन आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमोद कुमार ने सांसद प्रतिनिधि पर शराब के नशे में मारपीट, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी देने का बड़ा आरोप लगाया है। डॉक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उनसे 5  हजार रुपये छीन लिए।

सांसद प्रतिनिधि भड़क गए

डॉ. अमोद कुमार ने कहा कि घटना 18 जनवरी की रात की है, जब वे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 1 गंभीर रूप से घायल मरीज का उपचार कर रहे थे। इसी दौरान सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार का फोन आया, जिसमें उन्होंने 1 बच्चे को देखने की बात बोली । डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में ले आने को कहने पर सांसद प्रतिनिधि भड़क गए।कुछ ही देर बाद, मनीष कुमार 4 लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे और शराब के नशे में उनसे बहस करने लगे। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने मारपीट शुरू कर का और जान से मारने की धमकी दी।