India News Bihar (इंडिया न्युज), Durga Puja 2024: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा 2024 की भव्य तैयारी जोरों पर है, जहां श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न शानदार पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। इस बार की पूजा में पंडालों की खूबसूरती देखने लायक होगी। राजधानी पटना में करीब 160 पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, जो नवरात्रि के माहौल को और भी खास बनाएगा।

Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का जुबानी हमला- ‘बोलेंगे तो सभी फसेंगे…’

जानें पंडालों की खासियत

इस बार पटना के एतवारपुर में स्वामीनारायण मंदिर के रूप में सबसे ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 111 फीट होगी। यह पंडाल एतवारपुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित किया जा रहा है, और पिछले डेढ़-दो महीने से इसका काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु इस भव्य पंडाल में अमेरिका के प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन कर सकेंगे, साथ ही पेरिस के ओलिंपिक गेट भी पंडालों के रूप में देखने को मिलेगा। बता दें कि, इसके अलावा, 105 फीट ऊंचाई का एक और पंडाल भी बन रहा है, जिसमें दुर्गा की 22 फीट ऊंची मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इन भव्य पंडालों की खूबसूरती श्रद्धालुओं का मन मोह लेगी।

राम मंदिर की भी एक झलक शामिल

बताया जा रहा है कि, पटना के बोरिंग रोड पर राम मंदिर की तर्ज पर भी एक पूजा पंडाल स्थापित किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को अयोध्या के पवित्र राम मंदिर की अनुभूति कराएगा। इस साल के दुर्गा पूजा पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होंगे, बल्कि ये वास्तुकला और संस्कृति का भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पटना शहर का हर कोना पूजा और भक्ति के रंग में डूबा होगा। श्रद्धालुओं के लिए यह दुर्गा पूजा खास होगी, जहां उन्हें न केवल भारत की, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों की झलक भी देखने को मिलेगी।

Haryana Assembly Election: जानिए हरियाणा में अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग? जुलना रहा सबसे आगे