India News (इंडिया न्यूज), ED Raid: बिहार में रेलवे क्लेम घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पटना, नालंदा और मैंगलूर समेत 5 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस घोटाले में रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। ED ने इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई करते हुए केस को टेकओवर किया है।
सरकारी कर्मचारियों पर चलाया सर्च ऑपरेशन
ED की टीम द्वारा रेलवे न्यायिक अधिकारी आर के मित्तल और वकील बीएन सिंह समेत कई अन्य सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी क्लेम दायर किए थे। आर के मित्तल को कुछ साल पहले भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया था, और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच एजेंसियों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था।
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम बिगड़ने का अनुमान, 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में एक ही व्यक्ति के नाम पर कई बार पैसे निकाले गए थे। कई ज्यूडिशियल अधिकारियों और वकीलों के साथ-साथ अन्य सरकारी कर्मचारियों की भी इस घोटाले में मिलीभगत की बात सामने आ रही है। ED की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि यह मामला काफी बड़ा और जटिल है, जिसमें कई लोगों का शामिल होना अनुमानित है।
मामले में जांच कर रही ED
अब ED मामले की जांच कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस घोटाले में रेलवे के फर्जी क्लेम के जरिए सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।