India News(इंडिया न्यूज),ED summons Lalu family:नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव को समन जारी किया है। ईडी ने लालू यादव को 27 दिसंबर को जबकि तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। ईडी के समन से पहले इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से जवाब मांगा है। राजद नेताओं की ओर से दिए गए आवेदन में आरोप पत्र के साथ दाखिल दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
18 मई 2022 को जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप में लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 17 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के विभिन्न डिवीजनों के पदों पर ग्रुप डी के कई अभ्यर्थियों की नियुक्ति की थी। 2004 से 2009 के बीच हुई इन सभी नियुक्तियों में लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…