India News BIHAR(इंडिया न्यूज)Eid e Milad un Nabi 2024: ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर आज (16 सितंबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई। मुख्यमंत्री ने राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी।

Kota News: घोड़े से टकराकर खाई में गिरी कार, पुलिस कांस्टेबल की हई मौत

प्रदेश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी

इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मोहम्मद नईमुद्दीन मुजीबी ने प्रदेश की खुशहाली, शांति और समृद्धि की दुआ मांगी। चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्ला कादरी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता, शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

सीएम के साथ ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष मो. आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो. मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) विनय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

CM Yogi in Tripura: पाकिस्तान एक नासूर है जो बिना ऑपरेशन इलाज….CM योगी ने दी नसीहत