India News(इंडिया न्यूज), Election 2024: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को I.N.D.I.A गुट को लेकर कई बड़े खुलासे किए, प्रशांत किशोर ने कहा कि इस गठबंधन के नाम की चर्चा हुई उसमें भी आपने खबरों में देखा होगा कि सब लोग सहमत थे पर जो नाम नीतीश कुमार ने सजेस्ट किया उस पर कोई सहमत नहीं था। नीतीश कुमार एक मात्र ऐसे बड़े नेता हैं जो I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं हैं, वहां पर भी उनकी नहीं चली। तीसरी बार जब बैठक मुंबई में हुई तो आपको JDU वाले नहीं बताएंगे हम आपको बता रहे हैं कि जो इस बैठक में बैठते हैं वो सीधे तौर पर हमसे जुड़े हुए हैं। तीसरी बैठक में नीतीश कुमार एजेंडा लेकर गए थे कि Cast Census को I.N.D.I.A का मेन एजेंडा बनाया जाए, लेकिन उसको भी I.N.D.I.A के सभी साथी गठबंधनों ने मुख्य मुद्दे के तौर पर नहीं स्वीकार किया। तीनों बैठकों में नीतीश कुमार को जैसी अपेक्षा थी वैसी नहीं मिली।
प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A को लेकर जो मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है। सबसे आसान काम है नेताओं का एक साथ बैठना महत्वपूर्ण है मगर ये आसान है। जब सीट शेयरिंग की बात होगी मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा। नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको बिल्कुल ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए कि I.N.D.I.A की जो तीन बैठकें हुई जिसमें पहली बैठक पटना में हुई जिसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे। इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं। नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि I.N.D.I.A. को लेकर जो मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है। सबसे आसान काम है नेताओं का एक साथ बैठना महत्वपूर्ण है मगर ये आसान है। जब सीट शेयरिंग की बात होगी मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा। नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको बिल्कुल ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए I.N.D.I.A गठबंधन की जो अब तीन बैठकें हुई जिसमें पहली बैठक पटना में हुई जिसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे। इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं। नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…
India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर…
Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…