India News (इंडिया न्यूज), Bihar By-Election: बिहार में उपचुनाव का माहौल गर्म है, जहां बेलगंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार आज थमने वाला है। बता दें कि, इन चार सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें कुल 38 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। सबसे अधिक प्रत्याशी बेलगंज सीट पर हैं, जहां से कुल 14 उम्मीदवार चुनावी रण में उतर रहे हैं।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में कब आएगी कंबल और स्वेटर वाली सर्दी? IMD ने दिया मौसम का अपडेट

आज चुनावी रैलियों का आखिरी दिन

जानकारी के मुताबिक, राज्य में एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ-साथ जन सुराज के प्रत्याशी भी मजबूती से चुनावी जंग में उतरे हैं। साथ ही, सभी दलों के नेताओं ने इन सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ, स्थानीय मुद्दों को लेकर भी कई दलों ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश की है। बेलागंज सीट पर मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है, जहां सबसे अधिक प्रत्याशियों की मौजूदगी से मुकाबला दिलचस्प रहेगा।

13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

फिलहाल, सभी की निगाहें 13 नवंबर के मतदान और इसके नतीजों पर होंगी, जो यह तय करेंगे कि इन सीटों पर जनता का विश्वास किस दल के पक्ष में गया है। देखा जा रहा है कि, इन उपचुनावों का महत्व राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह 2024 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है। इसके अलावा, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में भी उम्मीदवारों ने प्रचार के आखिरी दिन तक मतदाताओं तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पुराणों के वो ताकतवर 10 राक्षस जिनका वध पहाड़ तोड़ने जितना था मुश्किल, जानें कौन थे वो राक्षस और किन योद्धाओं उतारा मौत के घाट!