India News Bihar (इंडिया न्यूज), Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के परिणामों के बीच बिहार बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है और साथ ही यह भी कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह ऐतिहासिक चुनाव माना जा रहा है।
Diya Kumari: राजस्थान में पर्यटन विकास पर बोली डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जानें क्या कहा?
बता दें कि आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने का दिन है। दोपहर तक चुनावी परिणाम साफ हो जाएंगे। हालांकि, अब तक के रुझानों में दोनों राज्यों में बीजेपी को झटके मिल रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 19 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 53 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पार्टी ने जो भी काम किया है, उसका परिणाम सामने आएगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव एक ऐतिहासिक लड़ाई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए संकल्पों पर यह चुनाव हुआ है। बता दें कि, उनका दावा है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे और पार्टी दोनों राज्यों में अपनी मजबूती साबित करेगी।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसे-जैसे परिणाम सामने आ रहे हैं, वे बीजेपी के खिलाफ दिख रहे हैं, और यह सबको स्पष्ट है। साथ ही, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों राज्यों में अपने-अपने मुद्दों पर मतदान हुआ है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पूरे परिणाम आने तक धैर्य बनाए रखें और किसी भी अनुमान से बचें। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने वाले कुछ घंटों में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगे, जिसके बाद राजनीतिक भविष्य तय होगा।
India News (इंडिया न्यूज), UP Digital Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन और…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: शहडोल जिले में तीन साल के बच्चे के अपहरण…
इन देशों में जनसंख्या कम करने को लेकर काम किया जा रहा है, तो वहीं…
Crow Remember Revenge For 17 Years: शोध में यह बात सामने आई कि कौवे चेहरे…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इस साल की…
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…