Hindi News / Bihar / Even Bhabhi Was Not Spared Now Chirag Paswan And Pashupati Paras Face To Face In The House Dispute

चिराग पासवान के चाचा निकले 'दुर्योधन'? अपनी ही भाभी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, पूरे बिहार में हुई थू-थू

Chirag Paswan's Mother: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर में इस समय अच्छा खासा कलह देखने को मिल रहा है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Chirag Paswan’s Mother: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर में इस समय अच्छा खासा कलह देखने को मिल रहा है। जिस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी के साथ दुर्व्यवहार के लिए सोमवार को उनके चाचा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पशुपति कुमार पारस को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पारस और उनके दिवंगत छोटे भाई राम चंद्र पासवान की पत्नियों ने हाल ही में राजकुमारी देवी को बिहार के खगड़िया जिले में उनके पैतृक आवास से बेदखल करने का प्रयास किया है।

  • रामविलास की पत्नी पर अत्याचार
  • पारस पर लगाया इल्जाम
  • घर के झगड़े से हुआ सियासी नुक्सान

गर्मियों में मिलने वाला ये काला छिद्दे वाला फल बेशक दिखता हो टिंगू, लेकिन हड्डियों में भरता है ऐसी जान, जो बना देंगी आपको बुढ़ापे में जवान

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

chirag paswan news

रामविलास की पत्नी पर अत्याचार

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान, रामविलास पासवान ने चिराग की मां रीना से शादी करने से 20 साल पहले राजकुमारी देवी से शादी रचाई थी। जिसके बाद राजू तिवारी ने कहा कि, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी मिली, उन्होंने प्रिंस पासवान जो राम चंद्र पासवान के बेटे हैं, उन्हें अपने पैतृक गांव सहार बन्नी जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा।

पारस पर लगाया इल्जाम

इस दौरान राजू तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हमें बताया गया है कि राजकुमारी देवी को मिले कमरे में ताला लगा दिया गया है और उनसे वहां से जाने के लिए कहा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उन्होंने ये भी कहा कि, पारस, जो दिवंगत रामविलास पासवान को पूजने का दावा करते हैं, अपनी बुजुर्ग और बीमार भाभी के साथ दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन हम राजकुमारी देवी के समर्थन में खड़े हैं।

‘तुझे भी कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी’, आशिक के साथ उड़ा रही थी गुलछर्रे, इंजीनियर पति ने देखा तो दी ऐसी धमकी, Video देख दहशत में आ गया मर्दजात

घर के झगड़े से हुआ सियासी नुक्सान

चिराग पासवान के घर के झगड़े ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीँ दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पारस से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। ताजा विवाद को चिराग और पारस के बीच बिहार के शीर्ष दलित नेताओं में से एक रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत पर कब्जे को लेकर जारी झगड़े के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। वहीँ अब ये झगड़ा उतना बढ़ गया कि घर की महिलाओं तक बात पहुँच गई।

प्रर्दशन के नाम पर नेपाल की सबसे बड़ी मार्केट में लूट, महंगे ब्रांडेड सामान लेकर घर को गए लोग, सदमे में सरकार

Tags:

Bihar Newschirag paswan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue