India News (इंडिया न्यूज), CTET Exam 2024: बिहार में 15 दिसंबर को आयोजित सीटेट (CTET) परीक्षा के दौरान कई जिलों से फर्जी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। इस दौरान परीक्षा देने आए कई ‘मुन्ना भाई’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटनाएं बिहार के विभिन्न स्थानों पर हुईं, जहां अभ्यर्थियों ने दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास किया।
मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित वाटसन स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। यह युवक अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। उसे बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया। फर्जी अभ्यर्थी की पहचान बासोपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई, जो खजौली थाना के छपराढ़ी गांव के प्रभात कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा, भागलपुर के नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय में भी चार ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए। ये आरोपी झारखंड के गौड्डा और बिहार के बांका जिले के निवासी थे। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पूर्णिया जिले के माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में भी एक नकली छात्र पकड़ा गया। वह उत्तम लाल साह के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…