India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ भाषण देने वाले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 80 फीसदी लोग परिवारवाद से जुड़े हैं।

Ghaziabad Fire Accindent : सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग | Cylinder Blast | Loni | India News

तेजस्वी यादव ने दी जरुरी सलाह

निशांत कुमार को राजनीति में संघर्ष करने की सलाह देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब वे राजनीति में आए थे, तब उन्होंने भी किसी पद का सुख नहीं लिया और संघर्ष करते हुए 2015 में चुनाव लड़ा था। तेजस्वी ने निशांत कुमार को सीधा आदमी बताया और स्वागत करने की बात कही। वहीं, तेजस्वी ने बिहार में बढ़ती अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाए। उन्होंने कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हुए हमले को लेकर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि एक दलित सांसद पर जानलेवा हमला कर दिया गया, लेकिन यह घटना किसी को चौंका नहीं रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराध की घटनाएं रोज़ की बात बन गई हैं, और कोई भी जिम्मेदारी तय नहीं हो रही है।

बिहार हो रहे अपराधों पर किया कटाक्ष

तेजस्वी ने बिहार में हो रहे अपराधों और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कटाक्ष किया और राज्य में बढ़ती गुंडागर्दी और प्रशासन की निष्क्रियता पर जमकर हमला बोला।

Delhi Election: केंद्र की योजनाओं से वंचित क्यों हैं दिल्लीवासी? पुष्कर सिंह धामी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना