India News (इंडिया न्यूज), Gaya Suicide: बिहार के गया जिले में सोमवार को एक महिला पुलिसकर्मी की आत्महत्या की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। घटना पुलिस लाइन के बैरक में हुई, जहां 2018 बैच की सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही गया के SSP समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और FSL की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।
नोएडा में 3 साल मासूम बालकनी से खेलते समय मंजिल से नीचे गिरा, CCTV में कैद हुई घटना
बताया जा रहा है कि महिला सिपाही की लाश बैरक में मिली, जहां वह अकेली रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां इकट्ठा हो गए। फौरन, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। बता दें, रामपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ शुरू की। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में महिला सिपाही के जीवन में किसी प्रकार के तनाव या व्यक्तिगत समस्या का पता नहीं चला है, जिससे आत्महत्या की वजह समझना कठिन हो रहा है।
ऐसे में, घटना के बाद पुलिस लाइन में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिला सिपाही अपने कर्तव्यों का पालन पूरे समर्पण के साथ करती थीं और उनकी मौत सभी के लिए एक गहरा सदमा है। SSP ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। साथ ही, महिला पुलिसकर्मी की अचानक आत्महत्या से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…