India News( इंडिया न्यूज ),Shakti,Bihar Monsoon Satra : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। विधानमंडल के दोनों सदनों में शिक्षकों के मुद्दों पर BJP ने जोरदार हंगामा किया। मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष में सदन के भीतर और बहार भी जम कर नोकझोंक हुई। विधान परिषद में सभा की कार्रवाई शुरू होते ही वित्त मंत्री विजय चौधरी और विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी के बीच भी जमकर बहस देखने को मिला।
सदन की दूसरी पाली की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। ऐसे में सदन की कार्रवाई बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से विपक्षी दलों पर आरोप लगाया गया कि विपक्ष सदन की कार्रवाई को चलने नहीं दे रहा है। जिसके कारण जनता का काम नहीं हो पा रहा है। RJD पार्षद सुनील सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि शिक्षकों के मुद्दों पर सेकेंड हाफ में विधान परिषद में सभापति बहस चाहते थे लेकिन बीजेपी बहस से भाग रही है। सुनील सिंह ने कहा लगता है शिक्षकों से बीजेपी का कोई मतलब नहीं है अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता सदन में सिर्फ हंगामा कर रहे हैं।
वहीं BJP एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से आज शिक्षकों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी हो रही है उस गिरफ्तारी को लेकर हम लोग सरकार से जवाब चाह रहे थे। लेकिन सरकार जवाब देने से भाग रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों कर रही है। इसका जवाब हम मुख्यमंत्री से जानना चाह रहे हैं कि आखिर शिक्षक भर्ती नियमावली जो लाई गई है। जिसका विरोध हो रहा है उस विरोध पर मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- भाजपा वॉशिंग मशीन है… इनका पाउडर खत्म हो रहा है.. और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी: तेजस्वी यादव
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…