India News (इंडिया न्यूज़), Birendra, Banka Film Suting: डायरेक्टर सहित सभी कलाकारों को खूब पसंद आई मनोरंजन प्राकृतिक दृश्य। मिनी शिमला के नाम से प्रसिद्ध झाझवा झरना उर्फ झझवा पहाड़ भले ही अब तक पर्यटन की दृष्टि से उपेक्षित रहा हो। लेकिन यहां की मनोरंजक प्राकृतिक दृश्य और छोटे बड़े आकर्षित पत्थरों से बहती बड़वा नदी की कनकन धारा फिल्म इंडस्ट्रीज को खूब पसंद आ रही है।
एस भी एफ कंपनी की बैनर तले फिल्म की शूटिंग
गुरुवार को बांका जिले के चांदन प्रखंड के चान्दुवारी पंचायत में अवस्थित झाझवा पहाड़ पर बंगाल से पहुंची कलकत्ता की यूनिट। एस भी एफ कंपनी की बैनर तले फिल्म शूटिंग यूनिट में झझवा झरना की कई मनमोहक छटा और नेचुरल सीन की शूटिंग की। सीन के बीच बांग्ला फिल्म पौखिराजैर डीम यानी पंख युक्त घोड़े का अंडा की भी शूटिंग किया। इस दौरान मिनी शिमला यंग झाझवा झरना की खूबसूरती पर आसमान में छाए काले-काले बादल और रिमझिम फुहारों से भरी वादियों पर सोने पे सुहागा का काम कर रहा था।
16 सितंबर को पहुंची बंगला फिल्म इंडस्ट्रीज की टीम
फिल्म डायरेक्टर सोकर घोषल के निर्देशन में इस बांग्ला फिल्म की शूटिंग झझवा पहाड़ पर हुई। इस काल्पनिक बाल फिल्म की मेन हीरोइन अनु मेघा बनर्जी और मेन हीरो महाव्रतु बसु है। दिवंगत सिने अभिनेता सुशांत सिंह के दोस्त सह अनाया रिशार्ट सिमुलतला के प्रोपराइटर चार्ल्स फेबियन उड़ ने बताया की, फिल्म की शूटिंग के दौरान सिमुलतला में गत 16 सितंबर को बंगला फिल्म इंडस्ट्रीज की टीम पहुंची। जिसे झझवा पहाड़ पर बैनर तले फिल्म यूनिट यहां पर बांग्ला फिल्म शूटिंग की।
पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग
शूटिंग के दौरान आसपास के लोगों में काफी उत्साह देखी गई। दक्षिणी वारने के मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि, दक्षिणी जिला परिषद चांदन के चान्दुवारी पंचायत में बने झझवा पहाड़ पर मनोरंजन के लिए देश-विदेश से भी महिलाएं एवं पुरुष बच्चे व बुजुर्ग आते यहां की खूबसूरती को निखारते हैं। जिसको लेकर जिला परिषद की कोटे से बने 7:30 लाख की योजनाओं से झझवा नदी से ऊपर पहाड़ तक सीढ़ी का निर्माण कराया गया ताकि आने वाले पर्यटकों का काफी मनमोहक रहे और सरकार व जिला प्रशासन से पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का भी मांग उठाया।
Read more: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज मे अलग-अलग कप्तान के हाथों सौंपा टीम की कमान..