India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar News: सरकार भूमि विवाद को समाप्त करने के लिए भूमि के सर्वे का काम शुरू किया है लेकिन भूमि विवाद में रोज हत्या हो जा रही है ।ऐसे ही मामला मोतिहारीं से सामने आया है यहां भूमि विवाद में गोली चली जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए ।मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है ।घटना कोटवा थाना छेत्र के बंगरा गांव कि बताई जाती है ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बंगरा गांव के निवासी एक्स आर्मी मैन सुरेश पांडेय और पिंटू पांडेय के बीच जमीन का विवाद चल रहा था जिसमे एक दिन पहले भी दोनों पक्ष के बीच भूमि विवाद हुआ था जो मामला किसी तरह शांत हुआ था । इस बीच आज फिर दोनों पक्ष के बीच जमीन के घेराबंदी को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ जिसमें सुरेश पांडेय ने अपने लाइसेंसी गन से फायरिंग कर दिया जिसमें चार लोग घायल हुए जिसमे एक की मौत मौके पर हो गई ।
गोली लगने से 1 की मौत
मृतक मनीष कुमार है हलाकि यह युवक झगड़ा देंखने गया था जिस दरम्यान गोली लगी और मौत्त हो गई । इसके साथ ही तो अन्य लोग घायल हुए जिसमे अभिषेक पांडेय , पिंटू पांडेय और रिपुरंजन कुमार सामिल है । सभी घायलो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।वही घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुच कर मामले के छानबीन में जुटी है साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया जा रहा है ।
Rajasthan accident: राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक हादसा! मौके पर 3 की मौत 3 घायल