India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह के समय कोहरे की वजह से ठंड बढ़ रही है, जबकि रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिनों तक यह मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना है। मौसम में यह उतार-चढ़ाव बिहारवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। सुबह के समय कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो रही है, जिससे यातायात में रुकावटें आ रही हैं।
पटना में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा। मुजफ्फरपुर में भी अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने की संभावना है।
मौसम के इन उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए बिहार सरकार ने “मिशन मौसम” को स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले दो वर्षों के लिए इस मिशन के तहत दो हजार करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षों में मौसम पूर्वानुमान की दिशा में कई अहम कदम उठाए गए हैं, जिनसे भविष्य में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के हसनपुरा ए महरो मोहल्ले से एक…
Benefits Of Cold Showers: ठंडा पानी पीना सेहत के लिए जितना हानिकारक बताया जताया है…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: पिछले दस दिनों से सीकर जिले के फतेहपुर…
India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को 22,460 करोड़ रुपये…
Death of S.A. Basha: एस ए बाशा की मौत के बाद, उनके अंतिम संस्कार में…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला…