India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: साल 2024 के लास्ट दिन सीतामढ़ी जिले में 1 शख्स की हत्या कर दी गई। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है, हर कोई यह सोच कर चल रहा था कि अन्य सालों की तरह साल का अंतिम अपशगुन नहीं रहा, लेकिन शाम होते-होते खबर फैली कि एक शख्स की गोली मारकर एक की हत्या कर दी गई। घटना की खबर जिसके कानों में पहुंची, दुख व्यक्त करने लगा।
आपको बता दें कि मृतक मनोज प्रसाद उर्फ मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच थे। मंगलवार की देर शाम जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के चक्की ढाप गांव के समीप शव मिला। मृतक के सर में गोली लगी हुई है। साथ ही रोड किनारे शव से मात्र 10 कदम पर बाइक भी गिरा मिला है। तफ्तीश के दौरान मौका-ए- वारदात से पुलिस ने 1 खोखा भी बरामद किया है। पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते है मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर स्थित उसके गांव से घर वाले और ग्रामीण पहुंचे।
बता दें कि लकड़ी दिखाने के बहाने फोन कर वहां बुलाया गया। फिर बाइक पर सवार होकर पहुंचे 2 अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे मनोज कुशवाहा की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस हत्या की सुचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। वो मीनापुर थाना क्षेत्र के कोइली पंचायत से साल 2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके हैं और अभी लकड़ी का कारोबार करते थे। ये घटना गांव से ही सटे चक्की ढाब की बताई जा रही है, जो कि सीतामढ़ी के महिंदवाड़ा थाना की है।
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…