India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: दानापुर शनिवार की देर शाम नगर के पेठिया बाजार में घात लगाये अपराधियों ने दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप को चार गोली मारी दी गई। वहीं साथ में मौजूद गोरख राय नामक व्यक्ती की गोली लगने से मौत हो गई है। जख्मी रंजीत को सगुना स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए पटना पारस रेफर कर दिया गया।
घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम रंजीत राय अपने समर्थकों के साथ पेठिया बाजार स्थित अपने आवास पर लौटे थे। गाड़ी से जैसे वह घर के अंदर जाने के लिए उतरे घात लगाये अपराधियों ने उनके ऊपर तबातोड़ फायरिंग कर डाली। इस गोली बारी में साथ में मौजूद गोरख राय नामक व्यक्ती को कई गोलियां लगी और वो वही दम तोड़ दिया। वहीं रंजीत राय को सिर, गर्दन व अन्य जगहों पर गोली लगी है। फायरिंग करने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि इस हमले में अपराधी करीब 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई। वही लहू लुहान पड़े रंजीत राय को लोग सगुना स्थित एक निजी अल्पताल ले गये मगर हालत नाजुक देखते हुए पटना स्थित एक बड़े अस्पताल में ले गये। वहीं गोली लगने की सूचना पर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे एवं जांच में जुट गये। एएसपी ने बताया कि दही गोप को चार गोली लगी है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया है।
गोरख नामक व्यक्ती की मौत हो गई है उनको कितनी गोलियां लगी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। घटना स्थल से गोली के कई खोखा बरामद की गई है। एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलाई गई है। घटनास्थल से संदिग्ध अवस्था में एक बाइक बरामद की गई है बाइक किसका है जांच हो रही है। फिलहाल घटना करने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना की वजह व अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…
India News (इंडिया न्यूज), National Children Award: पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव…
Russia Ukraine War: यूक्रेन में साल 2015 में एक टीवी सीरियल रिलीज हुआ था। इसका…
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।