इंडिया न्यूज़ (पटना): असदुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुसलमीन को बिहार में बड़ा झटका लगा है ,बिहार में उसके चार विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दाल (RJD) का दमान थाम लिया है ,जो विधायक शामिल हुए है उनमे जोकीहाट सीट से शाहनवाज़ आलम ,बहादुरगंज सीट से मोहम्मद अंज़र नैमि,कोचाधामन सीट से मोहम्मद इज़हार अस्फी और बैसि सीट से सईद रुकनुद्दीन अहमद है,इन विधायकों ने आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद का धामन थामा.
इसके बाद राजद बिहार विधानसभा में सबसे बड़ा दल हो गया है अब विधानसभा में उसके 80 विधायक हो गए है, आपको बता दी की 2020 में एआईएमआईएम के बिहार में पांच विधायक जीते थे इनमे से चार आज राजद में शामिल हो गए.